World's highest railway bridge
जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज
भारतीय इंजीनियर जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बना रहे हैं। 1.3 किमी लंबे इस ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर होगी, जो चीन के गीझू प्रांत की बाइपंजिएंग नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (275 मीटर) से भी ज्यादा है। भारत द्वारा बनाए जाने वाला ब्रिज एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा होगा।
2016 में इसका काम पूरा हो जाएगा। कौरी इलाके में चिनाब नदी पर बन रहा यह पुल बारामुला को जम्मू से जोड़ने का काम करेगा।
भारतीय इंजीनियर जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बना रहे हैं। 1.3 किमी लंबे इस ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर होगी, जो चीन के गीझू प्रांत की बाइपंजिएंग नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (275 मीटर) से भी ज्यादा है। भारत द्वारा बनाए जाने वाला ब्रिज एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा होगा।
2016 में इसका काम पूरा हो जाएगा। कौरी इलाके में चिनाब नदी पर बन रहा यह पुल बारामुला को जम्मू से जोड़ने का काम करेगा।
Comments
Post a Comment