7 साल में अरबपति हो गए ये दो भाई!

बंगलौर के अर‌बपतियों की फेहरिस्त में सचिन और बिन्‍नी बंसल इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति और को फाउंडर नंदन नीलकेणी के करीब पहुंच गए हैं।

बंसल भाइयों की कंपनी फ्लिपकार्ट एक अरब डॉलर (करीब 6 हजार करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाने में कामयाब रही है। किसी ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से जुटाई गई यह सबसे बड़ी पूंजी है।

कंपनी ने चंद सालों में ही ये कामयाबी पाई है। पिछले तीन वर्षो में फ्लिपकार्ट के कारोबार में 100 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2011 से 2014 के बीच में‌ फ्लिपकार्ट का कारोबार 10 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2 बिलियन डॉलर सालाना हो गया है।

बंसल बंधुओं ने 2007 में किताबों की ऑनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी। आज ये कंपनी कई उत्पाद बेचती है।

Comments

Popular posts from this blog